पाकिस्तान से
छिन सकता है
एशिया कप
Trending
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने
एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर कराने का
फैसला किया है। हालांकि इसकी ऑफिशियल
घोषणा नहीं हुई है।
पाकिस्तान में 2 से 17 सितंबर के
बीच एशिया कप होना था। अब यह
श्रीलंका में हो सकता है।
BCCI ने एशिया कप का कैलेंडर
जारी होते ही साफ कर दिया था कि भारतीय टीम
खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।
पाकिस्तान ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड
मॉडल पर कराने का प्रस्ताव भी दिया था।
इसके मुताबिक, भारत के मैच बाहर कराए जाते।
यह प्रस्ताव खारिज हो गया।
PCB वर्ल्ड कप में नहीं खेलने की भी
धमकी देता रहा है। उसका कहना है कि भारत
एशिया कप खेलने नहीं आता है, तो वह भी
भारत में खेलने नहीं जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच
आखिरी सीरीज जनवरी 2013 में हुई थी। उसके
बाद से मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में दोनों के बीच
कुल 15 मुकाबले ही हो सके हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here