एक दिन में बिका
1 अरब का
राजस्थानी जीरा
Trending
राजस्थान के जीरे की चमक
इन दिनों सोने से भी तेज है।
पिछले एक साल के दौरान ही जीरे की
कीमत दोगुनी हो गई है। जिससे किसानों को
काफी फायदा हो रहा है।
10 अप्रैल 2023 को राजस्थान की मेड़ता मंडी
में जीरा 50 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिका।
मेड़ता की मंडी में एक ही दिन में
सात सौ से अधिक किसानों ने करीब 15 हजार
क्विंटल जीरा बेच दिया।
यह पहली दफा है जब मेड़ता मंडी में
1 अरब रुपए से ज्यादा का कारोबार हुआ।
ग्लोबल मार्केट में भी राजस्थानी जीरे
की मांग है। जिसके चलते यहां के जीरा किसानों
के लिए इसकी चमक सोने सी हो गई है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here