13 दिन में
पाकिस्तान को हराया,
जिससे इंदिरा गांधी भी डरीं
Trending
1971 की जंग में पाकिस्तान को
हराकर बांग्लादेश बनाने का पूरा श्रेय
फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को जाता है।
यह मानेकशॉ की ही ताकत थी, जिससे
पाकिस्तान 13 दिन में घुटनों पर आ गया,
उसके 90 हजार सैनिक बंदी हो गए।
एक बार इंदिरा ने आपात बैठक बुलाई
और सेना को पूर्वी पाकिस्तान में दखल देने
की बात कही तो मानेकशॉ ने विरोध किया।
एक बार अफवाह फैली कि मानेकशॉ
आर्मी की मदद से सरकार का तख्तापलट
करने की फिराक में हैं, इससे इंदिरा
काफी डर गईं।
इंदिरा ने इस बारे में मानेकशॉ से
सवाल किए तो उन्होंने कड़क अंदाज
में जवाब दिया कि वह दूसरे के काम
में अपनी नाक नहीं अड़ाते।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here