अगले महीने दुबई में खेलेंगी आखिरी टूर्नामेंट
सानिया मिर्जा लेंगी
टेनिस से संन्यास
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने संन्यास
लेने का ऐलान किया। दुबई का WTA
1000 इवेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।
सानिया ने एक इंटरव्यू में बताया
कि वो इस महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन
के डबल्स में खेलेंगी।
सानिया ने पिछले साल भी टेनिस से
संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन बाद
में फैसला वापस लिया था।
सानिया ने कहा- मैं नहीं चाहती थी कि
मैं चोट की वजह से टेनिस से दूर रहूं
इसलिए मैंने संन्यास के फैसले को बढ़ा
दिया और फिर ट्रेनिंग शुरू की।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here