सानिया को मिस
कर रहे शोएब 

Trending

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के
तलाक की वजह आयशा उमर को माना गया।
शोएब ने कहा कि वो सानिया से हमेशा
की तरह ही प्यार करेंगे। 

एक इंटरव्यू में शोएब से सवाल किया गया
कि उनके रिश्ते सानिया से बेहतर नहीं चल रहे?

शोएब ने जवाब दिया कि वो ईद पर
सानिया के साथ वक्त बिताना चाहते थे,
लेकिन प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से ऐसा
नहीं हो पाया। सानिया IPL में बिजी थीं।

शोएब ने कहा- ‘मुझे उसकी बहुत
याद आती है, ईद के दिन आप अपने
करीबियों को ज्यादा मिस करते हैं।’ 

इसी साल शोएब से अफेयर की अफवाह
पर आयशा ने कहा था कि वो किसी शादीशुदा
पुरुष से अफेयर में नहीं रह सकती। शोएब और
आयशा की शादी की अफवाहों का खंडन
खुद शोएब ने किया था।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here