तलाकशुदा महिलाओं
को पतियों के पास
भेज रहा तालिबान

Trending

अफगानिस्तान में अब उन महिलाओं को वापस
पति के पास जाने को मजबूर किया जा रहा है,
जो मारपीट से तंग आकर तलाक ले चुकी थीं।

ऐसी हजारों महिलाओं में से एक मारवा
अब तालिबान के फरमान के बाद अपने 8 बच्चों
के साथ जगह-जगह छिपती फिर रही हैं।

मारवा ने कई साल पति की क्रूरता झेली।
पति ने उसके दांत, हाथ और अंगुलियां तोड़ दीं।
तंग आकर मारवा ने तलाक ले लिया।

2021 में तालिबान के कब्जे के बाद मारवा
के पति ने दावा किया कि उसे तलाक के लिए
मजबूर किया गया था।

तालिबान ने मारवा जैसी बहुत सी महिलाओं
का तलाक रद्द कर दिया है। सबको अपने पतियों
के पास लौटने के लिए कहा गया है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here