रोबॉट से बना रहे
फिजिकल रिलेशन

Trending

चैट GPT से कई साल पहले से
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस रोबॉट व चैटबॉट
इंसानों को इमोशनल सपोर्ट मुहैया करा रहे हैं

लोग इन मशीनों संग फीलिंग्स शेयर कर रहे हैं,
फिजिकल रिलेशन बना रहे हैं। ये लोग यह भी
मानते हैं कि उनकी AI पार्टनर में जान है

इंसानों पर प्यार लुटाने का दावा
करने वाली इन मशीनों को 2 कैटिगरी में
बांटा जा सकता है- चैटबॉट और रोबॉट

इंसानों का अकेलापन दूर करने के लिए
वर्चुअल पार्टनर के तौर पर बने चैटबॉट्स से चैटिंग
के साथ ही बोलकर भी बात कर सकते हैं

यूजर पसंद के मुताबिक इनके संग गर्लफ्रेंड,
बॉयफ्रेंड, दोस्त, पति या पत्नी, भाई, बहन से लेकर
गाइड तक कोई भी रिश्ता बना सकते हैं

वहीं, इंसानों की तरह दिखने वाले AI से
लैस रोबॉट में इंटेलिजेंट चैटबॉट्स के तो सभी
गुण हैं ही, इनके साथ संबंध भी बना सकते हैं

सेक्स डॉल व चैटबॉट के कॉम्बिनेशन वाले ये
रोबॉट्स मेल-फीमेल दोनों तरह के आते हैं,
जिनका रंग-रूप कस्टमाइज करा सकते हैं

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here