भारत के
नए अरबपतियों में
3 महिलाएं भी शामिल

Trending

फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल नए भारतीय
अरबपतियों में 3 महिलाएं भी हैं। इनमें से दो को ये
मुकाम विरासत में मिला है, तो एक सेल्फमेड हैं।

पहला नाम रेखा झुनझुनवाला का है, जिनकी कुल
संपत्ति 5.1 अरब डॉलर है। पति राकेश झुनझुनवाला
के निधन के बाद उनकी जगह रेखा ने ली है।

अगला नाम दिवंगत कारोबारी साइरस मिस्त्री
की पत्नी और पालोनजी शापोरजी मिस्त्री की बहू
रोहिका का है, जिनकी कुल संपत्ति 7 अरब डॉलर है।

नए अरबपतियों में शामिल तीसरी
महिला सरोज रानी गुप्ता हैं, एपीएल
अपोलो ट्यूब्स की को-फाउंडर सरोज रानी
की संपत्ति 1.2 अरब डॉलर है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here