तुनिषा की फैमिली बोली-
एक्टर की मां भी आरोपी
शीजान की बेल रिजेक्ट
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड मामल में
शीजान खान की बेल खारिज हो गई है। एक्ट्रेस
की मां ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
तुनिषा के सुसाइड के बाद से ही शीजान
पुलिस कस्टडी में हैं। एक्टर के वकील
ने वसई कोर्ट में जमानत याचिका दी
थी जो खारिज हो गई।
तुनिषा की फैमिली ने शीजान की मां को
भी इस मामले में आरोपी बनाने की मांग की।
तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर के दिन टीवी
सीरियल 'अलीबाबाः दास्तां-ए-काबुल' के
सेट पर आत्महत्या कर ली थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here