IPL में विराट कोहली
की 48वीं फिफ्टी

Trending

IPL में एक बार फिर विराट कोहली का जलवा
दिखा है। विराट ने IPL के इस सीजन में चौथी
फिफ्टी लगाई है। IPL में उनकी 48वीं फिफ्टी है। 

चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 174 रन बनाए, जिसमें
कोहली और प्लेसिस की बड़ी पार्टनरशिप रही।

विराट कोहली 556 दिनों के बाद RCB की
कप्तानी कर रहे हैं। कोहली और फाफ डु प्लेसिस
ने 137 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

फाफ डुप्लेसिस ने 84 रन और कप्तान विराट
कोहली ने 59 रन बनाए। RCB का शेष कोई भी
बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका।

कोहली ने 40 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। 47 बॉल
पर 125.53 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए। कोहली
की पारी में 5 चौके और एक सिक्स शामिल था।

फाफ डु प्लेसिस ने लीग करियर का
29वां अर्धशतक जमाया। मौजूदा सीजन में
यह डु प्लेसिस का चौथा अर्धशतक है।
उन्होंने 31 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। 

डु प्लेसिस ने इस सीजन में 300 रन भी
पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले पहले
बल्लेबाज बने हैं।

पंजाब किंग्स और RCB दोनों ही टीमें रेगुलर कैप्टन
के बिना खेल रही हैं। बेंगलुरु की कप्तानी विराट
तो पंजाब की कमान सैम करेन के हाथों में है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here