जब शाहरुख खान को
इमरान से पड़ी डांट

Trending

बात तब की है, जब इमरान खान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार थे और
शाहरुख खान हीरो नहीं बने थे।

दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में
एक मैच के लिए इमरान खान भारत आए।

हार रही पाकिस्तानी टीम की तरफ से इमरान खान मैदान में उतरे,
लेकिन 30 रन पर आउट हो गए।

जब इमरान स्टेडियम से निकलने लगे
तो ऑटोग्राफ लेने के लिए उतावले शाहरुख
उनके काफी नजदीक आ गए।

आउट होने से बौखलाए इमरान ने
सारा गुस्सा शाहरुख पर निकालते हुए
डांट दिया और रास्ते से हटने को कहा।

इससे शाहरुख का दिल टूट गया।
स्टार बनने के बाद उन्हें इमरान खान से
मिलने का मौका मिला।

तब शाहरुख खान ने जब इमरान से
शिकायत करते हुए यह किस्सा उन्हें बताया,
तो वह भी काफी हंसे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here