'कैलासा' की
विजय प्रिया नित्यानंद
कौन?

Trending

यूनाइटेड नेशन्स की बैठक में
'यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलाशा' की रिप्रेजेंटेटिव
प्रिया नित्यानंद काफी फेमस हुईं। प्रिया कथित
धर्मगुरु नित्यानंद की शिष्या हैं। 

रेप के आरोप के बाद नित्यानंद
से भागकर अमेरिका जा बसा और वहां
उसने एक आईलैंड खरीदा जिसे
'यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलाशा' नाम दिया। 

विजय प्रिया नित्यानंद असल में
नित्यानंद की एक अनुयायी हैं। वो यूएन मीट
में बतौर एम्बैसेडर आई थीं। 

विजय प्रिया खुद को कट्टर हिंदू
मानती हैं और उनके हिसाब से कैलाशा
में सिर्फ हिंदुओं के लिए ही जगह है। 

विजय प्रिया ने अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल में
लिखा है कि वो यूनिवर्सिटी ऑफ मैनिटोबा से
माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी हॉनर्स हैं। 

कैलाशा की वेबसाइट के मुताबिक
विजय प्रिया अन्य देशों से संधि करने के लिए भी
जाती हैं और बतौर एंबेसडर ही बात करती हैं। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here