महिलाएं मैट्रिमोनियल
साइट से पता लगा रहीं
सैलरी रेंज

Trending

सैलरी रेंज जानने के लिए महिलाएं
आजकल अनूठा तरीका अपना रही हैं।
मैट्रिमोनियल साइट पर अब वे लाइफ पर्टनर के
अलावा जॉब से जुड़ी सैलरी पता करती हैं।

दरअसल, हाल ही में एक महिला ने
मैट्रिमोनियल वेबसाइट jeevansathi.com के
जरिए रोजगार ढूंढने का एक
दिलचस्प तरीका निकाला है।

इस बात का खुलासा उस महिला के
एक दोस्त सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्विन बंसल ने
अपने LinkedIn पोस्ट के जरिए किया है।

अश्वीन ने आगे बताया कि उनकी मित्र किसी
कंपनी में अप्लाई करने से पहले वहां के कर्मचारी
की प्रोफाइल चेक करती है। इससे उसे रोल्स के
लिए सैलरी का अंदाजा लग जाता है।

उनकी मित्र ने वेबसाइट पर अपनी इन्फो में
डाला है कि वो एक ऐसे व्यक्ति की तलाश कर
रही हैं, जो उसी साल से जॉब कर रहा हो, जब से
उस महिला ने अपना करिअर शुरू किया हो।

इसके बाद जब ऑफर आते हैं तो वो उस व्यक्ति
की CTC चेक करती है। इससे उसे सैलरी रेंज
और मार्केट ट्रेंड्स का अंदाजा लग जाता है।

अश्विन की ये पोस्ट तेजी से
वायरल हो रही है। उनकी मित्र के ऐसे तरीके
की यूजर्स खूब तारीफ कर रहे हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here