ट्रेन से कटने से
बचे आमिर खान
Trending
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान
आज अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
8 साल की उम्र में फिल्म
'यादों की बारात' से शुरू हुआ उनका
एक्टिंग करियर आज तक जारी है। ‘कयामत
से कयामत तक’ से लेकर ‘लाल सिंह चड्ढा’
तक आमिर अबतक 50 फिल्में कर चुके हैं।
आमिर के पिता नहीं चाहते थे कि वो
फिल्मों में आएं। उनके अंदर छिपे एक्टर को
उनके चाचा नासिर हुसैन ने पहचाना और
आमिर को अपनी फिल्म में ब्रेक दिया।
एक्टर के पिता ताहिर हुसैन की कई फिल्में
फ्लॉप हुईं, जिसके बाद वे दिवालिया हो गए।
आमिर का बचपन इस डर में बीता कि कहीं फीस
न देने पर उन्हें स्कूल से निकाल न दिया जाए।
16 साल के आमिर अपने दोस्त आदित्य
भट्टाचार्य की साइलेंट फिल्म ‘पैरानिया’ में
असिस्टेंट डायरेक्टर बन गए। पिता के डरसे
आमिर चोरी-छुपे शूटिंग पर जाते थे।
आमिर को जब पहली बार किसी
लड़की ने रिजेक्ट किया तो उन्होंने गुस्से में
आकर अपना सिर मुंडवा लिया। वो भी तब जब
उनकी पहली फिल्म का ऑडिशन था।
एक्टर अपने किरदार को लेकर
इतने सीरियस रहते थे कि फिल्म ‘गुलाम’
के क्लाईमैक्स के लिए वो 12 दिन
तक नहाए नहीं।
‘गुलाम’ फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर
मरते-मरते बचे। उन्हें एक झंडा लेकर पटरी पर
आती हुई ट्रेन की ओर दौड़ना था। ट्रेन इतनी करीब
आ चुकी थी कि सेट पर मौजूद लोग डर गए।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here