क्रिकेटर और एक्ट्रेस के
तौर पर पहले कपल थे
शर्मिला-मंसूर
Entertainment
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी
क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी के
बंधन में बंध चुके हैं।
क्रिकेटर और एक्ट्रेस की ये कोई
पहली शादी नहीं है, क्रिकेट और
बॉलीवुड का नाता पुराना है।
दो अलग-अलग फील्ड के शर्मिला-मंसूर की
जोड़ी खूब पसंद की गई और कामयाब भी रही।
दोनों ने 27 दिसंबर 1968 में शादी की थी।
इसके बाद रीना रॉय, संगीता बिजलानी,
गीता बसरा, अनुष्का शर्मा जैसी कई एक्ट्रेसेस
ने क्रिकेटर्स के साथ घर बसाया।
अमृता सिंह, सुष्मिता सेन, दीपिका पादुकोण
जैसी कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी रहीं, जिनके
क्रिकेटर्स से लव रिलेशनशिप रहे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here