IPL में 143
मैचों से सुपर ओवर
का इंतजार

Trending

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पिछले
143 मैचों में से किसी में भी दोनों टीमें बराबरी
पर नहीं रही हैं। यानी सुपर ओवर नहीं खेला गया।
मतलब कि रोमांच का चरम अभी बाकी है।

आखिरी सुपर ओवर 25 अप्रैल 2021 को
14वें सीजन के 20वें मैच में देखने को मिला। तब
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ दिल्ली
कैपिटल्स (DC) ने यह मैच जीता था।

उस सीजन में सुपर ओवर के बाद
40 मुकाबले खेले गए, 2022 में 74 और
इस सीजन में 29 मैच खेले जा चुके हैं।

IPL में पहली बार साल 2009 में सुपर
ओवर का प्रयोग हुआ। IPL इतिहास में अब तक
कुल 14 सुपर ओवर मुकाबले खेले गए हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here