नासिक में खरीदी है जमीन
ऐश्वर्या राय ने नहीं भरा
21,960 टैक्स,नोटिस
Trending
सिन्नर (नासिक) के तहसीलदार ने
ऐश्वर्या राय के खिलाफ बकाया टैक्स
को लेकर नोटिस जारी किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, नासिक के सिन्नर के
अदवाड़ी शिवरात में ऐश्वर्या राय की प्रॉपर्टी है।
ऐश्वर्या राय ने नासिक के सिन्नर
में अड़वाड़ी इलाके में एक पवन चक्की
के लिए जमीन खरीदी थी।
ऐश्वर्या राय ने पिछले 1 साल से इस
प्रॉपर्टी का टैक्स नहीं जमा किया है। जमीन
का बकाया टैक्स 21,960 रुपए है
1200 अन्य संपत्ति मालिकों के खिलाफ
भी बकाया टैक्स नोटिस जारी किया गया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here