अक्षय कुमार सिर्फ अपनी एक्टिंग
के लिए ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में अपने
नेक कामों के लिए भी जाने जाते हैं।
मिस्टर खिलाड़ी ने दिल्ली की रहने
वाली एक लड़की के हार्ट ट्रांसप्लांट के
लिए आर्थिक मदद की है।
दिल्ली की आयुषी 25 साल की हैं
और जन्म से ही उन्हें एक हार्ट कंडीशन है,
जिसके लिए ट्रांसप्लांट ही ऑप्शन है।
हार्ट ट्रांसप्लांट एक महंगा मेडिकल
प्रोसीजर है और इसमें आयुषी के लिए
अक्षय आगे आए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय ने
आयुषी के हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए 15 लाख
रुपये की आर्थिक मदद की है।
अक्षय को फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के
डायरेक्टर डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने
आयुषी के केस की जानकारी दी थी।
आयुषी के दादा ने बताया कि वो 82 साल के हैं
और एक रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं। बच्ची के ट्रीटमेंट
का कुल खर्च 50 लाख तक हो सकता है।
अक्षय ने वादा किया है कि और पैसे की
जरूरत पड़ने पर वो और पैसे की मदद करेंगे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here