आंइस्टाइन के
10 लड़कियों के
साथ थे रिश्ते

Trending

दुनिया के महान वैज्ञानिकों में
से एक अल्बर्ट आइंस्टाइन की जिंदगी बड़ी
दिलचस्प रही है। आज उनकी पुण्यतिथि पर
जानिए उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से।

क्या आप जानते हैं कि आंइस्टाइन
ने जन्म के बाद 4 साल तक एक
शब्द भी नहीं बोला था। 

300 से ज्यादा रिसर्च पेपर पब्लिश
करने वाले आइंस्टाइन एक बार अपने घर का
ही पता भूल गए थे। इतना ही नहीं, उनकी हत्या
करने वाले को हिटलर ने 5 हजार डॉलर
का इनाम देने की बात कही थी।

आइंस्टाइन के जीवन में एक दौर ऐसा भी आया
जब उनके दिमाग ने साथ देना बंद कर दिया। 

बड़ी-बड़ी थ्योरी याद रखने वाले आइंस्टाइन
की याददाश्त कमजोर होने लगी थी।

शादी के बाद आइंस्टाइन ने कड़े नियमों की
लिस्ट बनाई, जो उनकी पत्नी के लिए थे। 

नियमों में उनकी पत्नी को नौकरानी
की तरह काम करने से लेकर उनके कहते
ही चुप होने और जरूरत पड़ने पर कमरे से
बाहर जाने जैसी शर्ते शामिल थीं।

पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद
आइंस्टाइन ने अपनी कजिन एलिसा से दूसरी
शादी की। दोनों पत्नियों के अलावा आइंस्टाइन
के 10 लड़कियों से संबंध थे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here