मालिक की मौत
से दुखी कुत्ता
हुआ नशेड़ी

Trending

नशे में डूबे कोको नाम के कुत्ते की
लत छुड़ाने के लिए एनिमल शेल्टर में उसे
कई हफ्तों तक बेहोश रखा गया।

वुडसाइड एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट में पहली
बार किसी कुत्ते की नशे की लत छुड़ाई गई।  

फेसबुक पोस्ट में, एनिमल शेल्टर ने
बताया कि कोको के साथ शेल्टर में एक
और कुत्ता भी आया था जो जल्दी बीमार
पड़ गया और मर भी गया।

पोस्ट में कहा गया है, 'कोई भी नहीं जानता
कि ये कुत्ता शराब की लत में कैसे पड़ गया,
लेकिन हमारी देखभाल के बिना कोको शायद
जीवित नहीं बच सकता था।'

मालिक के मरने के बाद कोको की
हालत की ये कहानी सुनकर सोशल मीडिया
पर एनिमल लवर्स का दिल पसीज गया। 

एक यूजर ने कमेंट किया, 'बेचारा पिल्ला,
उसके लिए ये सब कितना भयानक है।
मुझे उम्मीद है कि उसे एक प्यारा घर
मिले जहां लोग उसे प्यार से पालें। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here