अमित शाह,
कंगना ने दी सतीश को
श्रद्धांजलि

Trending

एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक
के निधन परपॉलिटिशियन और
सेलेब्रिटीज ने श्रद्धांजलि दी।  

अनुपम खेर ने लिखा- जानता हूं, मृत्यु ही
इस दुनिया का अंतिम सच है। ये मैंने सपने में
भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे
अचानक पूर्णविराम। तुम्हारे बिना जिंदगी
पहले जैसी नहीं रहेगी। ओम शांति।

अमित शाह ने ट्वीट किया- अभिनेता, निर्देशक
और लेखक सतीश कौशिक जी के आकस्मिक
निधन से गहरा दुख हुआ। उनके शोक संतप्त
परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। शांति शांति।

अजय देवगन ने लिखा- सतीश जी के निधन
की दुखद खबर से नींद खुली। जिंदगी में हम जब
भी मिले वो मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आए। उनके
परिवार के प्रति संवेदनाएं। रेस्ट इन पीस।

कंगना ने शोक जाहिर करते हुए लिखा-
इस दुखद समाचार के साथ सुबह हुई। सतीश जी
मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, वे बेहद सफल
एक्टर और डायरेक्टर थे। उनकी बहुत
याद आएगी। ऊँ शांति।

योगी आदित्यनाथ ने लिखा-
प्रभु श्री राम दिवंगत सतीश कौशिक की आत्मा
को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल
परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह असीम
दुख सहने की शक्ति दें

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here