अमिताभ बच्चन ने
अपनी फिल्मों का
बनाया आर्काइव

Entertainment

पहली भारतीय फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र'
1913 में बनी। पहली बोलती फिल्म
'आलम आरा'1931 में आई। 

इन दो फिल्मों के बीच 18 सालों में करीब
1338 साइलेंट फिल्में बनीं। उनमें से 99%
फिल्मों का अब कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।
इन फिल्मों के रील अब नष्ट हो चुके हैं।

शिवेंद्र सिंह डुंगरपुर फिल्मों के रील्स ही नहीं,
उनके पोस्टर्स और दुर्लभ फोटो भी सुरक्षित
रखने का काम कर रहे हैं। 

शिवेंद्र सिंह ने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन
नाम से बकायदा एक फाउंडेशन बनाया है।

अमिताभ बच्चन फाउंडेशन के चेयरमैन हैं।
शिवेंद्र सिंह बताते हैं 2014 से अभी तक उन्होंने
500 फिल्मों के ओरिजिनल रील्स प्रीजर्व कर
लिए हैं। 13000 से ज्यादा पोस्टर्स और
एक लाख से ज्यादा फोटोज भी।

शिवेंद्र के मुताबिक पहले प्रोड्यूसर फिल्म
रिलीज के बाद, उसकी रील से चांदी निकाल कर
बेच देते थे, जिनसे उन्हें पैसे मिलते थे। इस कारण
भी कई फिल्मों के रिकॉर्ड मौजूद नहीं हैं।

फिल्मों को बचाने और उनको सुरक्षित
रखने के लिए 2014 में हमने फिल्म हेरिटेज
फाउंडेशन की स्थापना की।

फाउंडेशन के बोर्ड में जया बच्चन,
गुलजार, श्याम बेनेगल, कमल हसन
जैसी कई हस्तियां मेंबर हैं।

अमिताभ बच्चन का अपना
ऑफिशियल आर्काइव है, जिसमें उनके
पर्सनल वीडियो, फोटो प्रीजर्व हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here