अमिताभ ने
ट्विटर को लिखा
पैसा भरवा लियो अब फ्री

Trending

ट्विटर ने ऐसे यूजर्स के अकाउंट से
ब्लू टिक हटा लिया जिन्होंने ब्लू प्लान का
सब्सक्रिप्शन नहीं लिया था।

इस पर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया
कि उन्होंने सब्सक्रिप्शन ले लिया है,
अब उन्हें ब्लू टिक वापस दे दें। 

दो दिन पहले ट्विटर ने ब्लू टिक को लेकर
अपनी पॉलिसी बदल दी है। अब 10 लाख से
ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स होने पर बिना सब्सक्रिप्शन
लिए भी यूजर को ब्लू टिक मिलेगा।

अमिताभ बच्चन ने इस बदली हुई
पॉलिसी पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया है। 

अमिताभ ने लिखा- ‘ए ट्विटर मौसी, चाची,
बहनी, बुआ.. झोला भर के त नाम हैं तुम्हार!
पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल खातिर,
अब कहत हो जेकर 1m फॉलोअर उनकर
नील कमल फ्री! हमार तो 48.4 m हैं,
अब ? खेल खत्म, पैसा हजम ?!’

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण,
सलमान खान जैसे कई सेलेब्रिटीज के ट्विटर
अकाउंट पर भी ब्लू टिक वापस दिखने लगा है। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here