ब्लू टिक हटने पर
अमिताभ का
मजेदार पोस्ट

Trending

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बड़ा
कदम उठाते हुए अनपेड अकाउंट वाले कई
सेलेब्स के ट्वीटर से ब्लू टिक छीन लिए।

ट्विटर ने अपनी अनाउंसमेंट में
कहा कि वेरिफाइड अकाउंट से
फ्री ब्लू टिक हटा दिए हैं।

बिग बी ने ब्लू टिक हटाए जाने पर
मजेदार रिएक्शन दिया। 

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा- 
'ए twitter भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी
भर दिये हैं हम... तो उ जो नील कमल है ना,
, उ तो वापस लगाय दें भैया,
हाथ तो जोड़ लिय रहे हम।
अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??'

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर फैंस
भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा,
'ऐसा है, अब आपको भी लाइन में लगना पड़ेगा
और इंतजार करना पड़ेगा।'

ब्लू टिक वापस बहाल होने के बाद भी
अमिताभ ने अपने अंदाज में मस्क को धन्यवाद
कहा। लिखा, 'नील कमल लग गवा नाम
के आगे। अब गाना गाए का मन करत है हमार,
सनबा का, तो इ लोओ सुना.. तू चीज बड़ी
हा मस्क-मस्क।'

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here