विराट बोले-
दो ड्रिंक के बाद
रात भर नाचता था

Trending

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने
एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ
को लेकर कुछ खुलासे किए।

विराट ने बताया कि पहले जब वो
किसी पार्टी में जाते थे तो दो-तीन ड्रिंक
के बाद पूरी रात डांस करते थे।

अनुष्का ने बताया कि पहले हम रात 3 बजे
तक जागते और लेट नाइट पार्टी करते।

एक्ट्रेस का कहना था , 'बेटी वामिका के जन्म के
बाद ये संभव नहीं है। ये कोई एक्सक्यूज नहीं
रियलटी है, क्योंकि बच्चे के जन्म के बाद आप
बहुत ज्यादा सोशल नहीं हो सकते।

कपल का कहना है कि उन्हें
छोटी-छोटी चीजें पसंद हैं। उनकी कोशिश
रहती है कि मौका मिलते ही दोनों एक दूसरे
के साथ समय बिताएं।

अनुष्का से पूछा गया कि दोनों में से कौन
डांस फ्लोर पर सबसे ज्यादा डांस करता है?
उन्होंने विराट की तरफ इशारा करते हुए कहा कि
विराट को सिंगिंग और डांसिंग बहुत पसंद है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here