भारत में एपल के
पहले स्टोर की ओपनिंग

Trending

भारत में टेक कंपनी एपल का पहला
ऑफिशियल स्टोर ओपन हो गया है। CEO टिम
कुक ने कंपनी के पहले फ्लैगशिप रिटेल
स्टोर का मुंबई में उद्धाटन किया। 

ये स्टोर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन
मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव
मॉल में बनाया गया है।

एपल के अब 25 देशों में कुल 551
स्टोर हो गए हैं। दिल्ली के साकेत में एपल का
एक और स्टोर 20 अप्रैल को खुलेगा, जिसके बाद
इसकी संख्या बढ़कर 552 हो जाएगी।

एपल के मुंबई आउटलेट को एपल BKC नाम
दिया गया है। इस स्टोर का डिजाइन शहर की
आइकॉनिक 'काली-पीली' टैक्सियों से इंस्पायर है।
इसका हर महीने का किराया 42 लाख रुपए है।

इस इवेंट पर कई बड़े बिजनेसमेन और बॉलीवुड
सेलिब्रिटीज ने शिरकत की। कम्पोजर ए आर रहमान
और सिंगर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर
इवेंट का वीडियो शेयर किया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने कुक से
हुई मुलाकात की एक फोटो ट्विटर पर शेयर की।
इसमें टिम कुक और माधुरी दीक्षित रेस्टोरेंट
में वड़ा पाव खाते दिख रहे हैं। 

कुक ने फोटो री-ट्वीट कर लिखा,
'माधुरी दीक्षित मुझे मेरे पहले वड़ा पाव से
परिचित कराने के लिए धन्यवाद-
यह बहुत स्वादिष्ट था।'

एपल स्टोर की लॉन्चिंग के बाद टिम कुक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स
और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर
से भी मुलाकात कर सकते हैं।

वे मंत्रियों से एक्सपोर्ट और मैन्युफैक्चरिंग
जैसे स्ट्रैटजिक मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

मुंबई में एपल के स्टोर के आसपास 22 कॉम्पिटिटिंग ब्रांड्स ना तो अपना स्टोर खोल सकते हैं और ना ही एडवर्टाइजमेंट
कर सकते हैं। इनमें अमेजन, फेसबुक,
गूगल, LG, माइक्रोसॉफ्ट और सोनी जैसे
ब्रांड भी शामिल हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here