भारत की हार:
ऑस्ट्रेलिया ने बना लिए
76 मिनट में 76 रन
Trending
इंदौर टेस्ट तीसरे दिन ही खत्म हो गया।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया।
इस तरह चार मैचों की सीरीज में कंगारू
टीम ने 2-1 से वापसी की है।
भारत ने 76 रन का टारगेट दिया था,
जिसे ऑस्ट्रेलिया ने खेल शुरू होने के 76 मिनट
में ही हासिल कर लिया है। ट्रेविस हेड ने
49 रन की पारी खेली।
रविचंद्रन अश्विन ने दिन की दूसरी
ही बॉल पर जब उस्मान ख्वाजा को शून्य
पर आउट किया तो भारतीय फैंस की
उम्मीदें एकबारगी जग गईं।
भारतीय स्पिनर्स शुरू के 11 ओवर
प्रभावी भी रहे, लेकिन 12वें ओवर में बॉल
बदलते ही परिस्थितियां बदल गईं।
बॉल बदलने के 7 ओवर बाद
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शेष 63 रन
बना डाले। मार्नस लाबुशेन ने अश्विन की बॉल
पर चौका जमाकर टीम को जिताया।
भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाते हुए
75 रनों की बढ़त ली थी। जबकि ऑस्ट्रेलियाई
ने पहली पारी में 197 रन बनाते हुए पहली
पारी में 88 रनों की बढ़त बनाई थी।
इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया ने दो बदलाव
किए थे। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल
और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह
उमेश यादव शामिल किए गए थे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत
सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच
9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी
स्टेडियम में खेला जाएगा।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here