आरटीआई से खुला राज तो मामला हुआ दर्ज
झूठी धारा लगाने पर महिला
थाने की सभी स्टाफ पर केस
यूपी में गाजियाबाद के एक महिला थाने की
सभी स्टाफ पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।
आरोप है कि थाने की स्टाफ ने एक
शख्स को फंसाने के लिए केस में अपने
मन से नई और गंभीर धारा जोड़ दी।
असल में, एक महिला अपने पति के खिलाफ
घरेलू हिंसा को लेकर केस दर्ज कराने आई थी।
महिला ने दहेज के लिए मारने-पीटने
और गाली देने का आरोप लगाया।
लेकिन बाद में महिला थाने मे इसमें जबरन
गर्भपात कराने का भी मामला जोड़ दिया गया।
इसका खुलासा एक आरटीआई से हुआ है।
महिला की काउंसलर ने बताया कि काउंसिलिंग
के दौरान उसने गर्भपात जैसा कुछ नहीं बताया था।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here