रोमांटिक अंदाज में विश किया
बर्थ डे, तस्वीर वायरल
बिपाशा के लिए
करण हुए शर्टलेस
करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा बासु को
रोमांटिक अंदाज में बर्थ डे विश किया।
करण ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक कपल
फोटो शेयर कर लिखा, 'बर्थ डे की बहुत
शुभकामनाएं, माय लव। @bipashabasu
करण का फोटो कैप्शन है, 'हर पल खुशियों
से भरा रहे, आपकी रोशनी हर बीतते दिन
के साथ चमकती रहे, आपके सभी सपने
सच हों। यह सबसे अच्छा दिन है। तुम मेरे
लिए सब कुछ हो!'
फोटो में करण और बिपाशा की स्ट्रांग
बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। फैन्स को
करण का ये अंदाज बहुत पसंद आया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here