सूडान में
बॉलीवुड फिल्मों
ने बचाई भारतीयों
की जान
Trending
सूडान में 15 अप्रैल से सेना और अर्धसैनिक बल
RSF के सैनिकों में लड़ाई चल रही है। चारों तरफ गोलीबारी, बमबारी हो रही है।
इस लड़ाई में सूडान की राजधानी खार्तूम
पूरी तरह तबाह हो चुकी है। वर्ल्ड हेल्थ
ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, जंग में अब तक
500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
लड़ाई में फंसे भारतीय सुखबिंदर सिंह ने
बताया कि हम सूडान में 850 किलोमीटर अंदर
फंसे थे। पोर्ट तक पहुंचने तक हमें कई चेक पोस्ट
और हथियार बंद लोग मिले। जा चुके हैं।
रास्ते में पूछा जाता, हिंदी मी हमीया, यानी हिंदुस्तान
से हो। ‘हां’ कहने पर कहते, ‘वी लाइक अमिताभ बच्चन,यू आर फ्रॉम सेम कंट्री, गो अहेड।’ सूडान
में हिंदी फिल्में बहुत पसंद की जाती हैं।
सूडान में फंसे लोगों को लाने के लिए
भारत सरकार ऑपरेशन कावेरी चला रही है।
अब तक करीब 1700 लोगों को निकाला
जा चुका है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here