लंदन में भारतीय मूल के डॉक्टर मनीष शाह
को 115 महिलाओं का यौन शोषण करने के
मामले में आजीवन कारवास की सजा हुई।
डॉक्टर पर आरोप था कि वो महिला मरीजों
को कैंसर का डर दिखाकर ब्रेस्ट की जांच करता
और उनसे नजदीकी बढ़ाता।
मरीजों को समझाने के लिए
डॉक्टर एंजेलिना जोली के ब्रेस्ट कैंसर का
उदाहरण देता और गलत तरह से छूता।
डॉक्टर के व्यवहार से महिलाओं
के मन में डर बैठ गया। तंग आ कर कई
महिलाओं ने घर तक बदल लिया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here