ब्रिटिश किंग ने
बेटे-बहू से
छीना शाही घर
Trending
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी
पत्नी मेगन को किंग चार्ल्स ने शाही
घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बताया जा रहा है कि अब किंग
ये घर अपने छोटे भाई को देंगे।
बता दें कि प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी
मेगन पहले ही शाही ओहदा छोड़ चुके हैं।
दोनों अमेरिका में रहते हैं।
लेकिन ब्रिटेन आने पर एक
कोठी का इस्तेमाल करते थे।
प्रिंस हैरी ने अपनी नई किताब में रॉयल
फैमिली पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिसके
बाद उनसे ये घर भी छीन लिया गया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here