होंडा बाइक की कीमत
1 से 2 हजार रुपए तक बढ़ी
मारुति सुजुकी, हुंडई की
गाड़ियों की कीमतों में इजाफा
नया साल अपने साथ कई बदलाव
लेकर आया है। इन बदलावों का का असर
आपकी जेब पर भी पड़ सकता है।
नए साल से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर
के दाम 25 रुपए बढ़ गए हैं।
1 जनवरी से मारुति सुजुकी और हुंडई
की कारें महंगी हो गई हैं।
जनवरी की पहली तारीख से होंडा बाइक की
कीमत 1-2 हजार बढ़ गई है। डुकाटी और मोटोकॉर्प
की बाइक के दामों में भी इजाफा हुआ है।
सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर
ब्याज बढ़ा दिया है। अब बचत पर ज्यादा ब्याज
मिल सकेगा। किसान विकास पत्र पर ब्याज
दरें बढ़ाकर 7.2% कर दी गई हैं।
बैंक लॉकर में कीमती सामान और
दस्तावेज रखने को लेकर नियमों में भी
आज से बदलाव किए गए हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here