क्या आप भी बनना चाहते हैं कॉस्प्लेयर
सुपर हीरो बनाने वाली
ड्रेस कॉस्प्लेइंग
Trending
आजकल स्पाइडर मैन, शक्तिमान
की पोशाक पहनकर कॉस्प्लेइंग
(Cosplaying) का चलन तेजी से बढ़ा है।
कॉस्प्ले यानी कॉस्ट्यूम प्ले करने की
प्रॉसेस को कॉस्प्लेइंग कहा जाता है।
दरअसल, जब हम किसी सीरियल, फिल्म या
वीडियो गेम में किसी करेक्टर को पसंद करते हैं
और असलियत में वैसी वेशभूषा पहनकर लोगों
के बीच घूमते हैं तो वह कॉस्प्लेइंग होता है।
आजकल कुछ बच्चे, युवा और यहां
तक कि वयस्क भी ऐसे कॉस्ट्यूम पहनकर
कई तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं।
कॉस्प्ले एक कला है जिसमें शामिल
होने वालों की वेशभूषा, शृंगार और हाव-भाव
पसंददीदा कैरेक्टर के जैसे ही होते हैं।
आमतौर पर, कॉस्प्ले करने के लिए पार्क,
समुद्र तट, मूवी स्क्रीनिंग, सम्मेलन, फेस्टिवल
जैसे स्थानों को चुना जाता है।
अधिकांश लोग कॉस्प्ले करना इसलिए
पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें कोई करेक्टर,
सीरीज या खेल से बेहद प्यार होता है।
कॉस्प्ले के लिए करेक्टर की पोशाकें
बहुत महंगी मिलती हैं जैसे कि डेडपूल की
पोशाक 40 से 50 हजार रुपए की है
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here