चीन से लोन लिए
पांडा की मौत,
20 साल AC में रहा
Trending
थाईलैंड के एक चिड़ियाघर में 21 साल की
मादा पांडा लिन हुई की मौत हो गई है। इस पांडा
को एयरकंडीशन्ड पिंजरे में रखा गया था।
2003 में थाईलैंड सरकार ने चीन से
3 पांडा लोन पर लिए थे। लोन की मियाद
अक्टूबर 2023 में खत्म हो रही थी, लेकिन इसके
पहले ही फीमेल पांडा ने दम तोड़ दिया।
20 साल AC में गुजार चुकी
लिन हुई के मेल पार्टनर का नाम चुआंग चुआंग था।
2019 में उसकी मौत हार्टअटैक से हुई थी।
डायरेक्टर ने आगे कहा- लिन की मौत
की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सबसे पहले
हम उसकी ऑटोप्सी करा रहे हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here