आबादी में भारत से
पिछड़ते ही
बौखलाया चीन
Trending
जनसंख्या के मामले में भारत ने चीन को
पीछे छोड़ दिया। इस बदलाव पर चीनी विदेश
मंत्रालय की तरफ से प्रतिक्रिया आई है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
वांग वेनबिन का कहना है कि सिर्फ आबादी
ही नहीं क्वालिटी भी जरूरी है। तादात के
साथ-साथ टैलेंट होना भी जरूरी है।
धीरे-घीरे दुनिया का पावर सेंटर एशिया
की तरफ शिफ्ट हो रहा है। ऐसे में चीन खुद
को आगे रखने के फिराक में है।
हाल ही में चीन और तायवान के बीच हुआ
विवाद काफी चर्चा में रहा। अलग-अलग देश ही
नहीं बड़ी कंपनियां भी चीन से किनारा कर रही हैं।
इसका बेहतरीन उदाहरण एपल है, जिसने चीन का
साथ छोड़ भारत में अपना स्टोर खोला। इस लिस्ट
में नाइकी, एडिडास और सैमसंग भी शामिल है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here