पुराना है
फिल्म बैन करने का
इतिहास
Trending
‘दे केरला स्टोरी’ फिल्म पश्चिम बंगाल
और तमिलनाडु में नहीं दिखाई जा रही है।
बंगाल में फिल्म बैन है तो तमिलनाडु
थियेटर एसोसिएशन ने इस फिल्म को
न दिखाने का फैसला किया है।
देश में फिल्में बैन करने का
इतिहास काफी पुराना है।
साल 1975 में आई फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’
में सरकार के खिलाफ कुछ चीजें दिखाई गईं।
इसके चलते यह फिल्म कभी रिलीज
नहीं हो पाई। इसके सारे प्रिंट्स जला दिए गए।
1975 में ही रिलीज हुई एक और फिल्म
‘आंधी’ को भी बैन कर दिया गया था।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here