जब पसूरी डांसर
ने दी तानाशाह
को चुनौती
Trending
72 साल की पाकिस्तानी डांसर
शीमा किरमानी 'पसूरी' गाने से
दुनिया भर में पॉपुलर हो गईं।
शीमा किरमानी के पिता लखनऊ के पास
बाराबंकी के और मां हैदराबाद की थीं।
आर्मी में ब्रिगेडियर उनके पिता 1948 में
शादी के बाद पाकिस्तान में ही रह गए।
8 साल की उम्र में शीमा ने वेस्टर्न म्यूजिक और
13 साल की उम्र में डांस सीखना शुरू किया।
1981 में डांस सीखने वह दिल्ली आईं।
उन्हें इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल
रिलेशंस से स्कॉलरशिप भी मिली।
1977 में जनरल ज़िया-उल-हक़ ने
पाकिस्तान में तख्ता पलट दिया। डांस
और म्यूजिक पर बंदिशें लग गईं।
बैन के बावजूद शीमा किरमानी डांस करती रहीं।
जो हुकूमत के विरोध का प्रतीक बन गया।
शीमा किरमानी कराची में रहकर
आर्ट को बढ़ावा दे रही हैं, भारत-पाक के
बीच प्यार घोल रही हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here