लाफ्टर शो ने बदली
कॉमेडियन बलराज स्याल
की किस्मत
Trending
द ग्रेट कॉमेडी पंजाबी शो, द ग्रेट इंडियन
लाफ्टर चैलेंज और कॉमेडी का महा मुकाबला
जैसे शो में दिख चुके स्टैंडअप कॉमेडियन बलराज
स्याल की जिंदगी आसान नहीं रही।
जालंधर के रहने वाले बलराज ने
9 साल की उम्र में अपने पेरेंट्स को
खो दिया था। उन्हें चाचा-चाची ने पाला।
गरीबी के चलते 12वीं में उन्होंने स्कूल
छोड़कर कभी दवाई की दुकान पर,
तो कभी कपड़ों की दुकान पर काम किया।
दोस्त की सलाह और मदद से उन्हें कॉलेज
में एडमिशन मिला। वहां उनकी 50% फीस माफ
हो गई। इस दौरान वह थिएटर करने लगे।
बलराज ने 2006 में एमएच-1 का शो
द ग्रेट पंजाबी कॉमेडी शो किया। कपिल शर्मा
और राजीव ठाकुर भी उसी शो में थे।
मुंबई आकर उन्हें 3 साल काम नहीं मिला।
इसके बाद कई कॉमेडी शो की स्क्रिप्ट लिखी।
अब उन्हें 1 एपिसोड के 5 लाख रुपए मिलते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here