ऑलराउंडर
शार्दूल ठाकुर
ने शादी की

Trending

टीम इंडिया के ऑलराउंडर
शार्दूल ठाकुर ने गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर
से शादी कर ली है। ठाकुर ने 27 फरवरी
को महाराष्ट्र के कर्जत में शादी की।

पत्नी रितिका के साथ रोहित शर्मा के
अलावा श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल की
पत्नी धनश्री वर्मा समारोह में शामिल हुए।

इस दौरान शार्दूल के टीममेट श्रेयस अय्यर
डीजे की धुन पर डांस करते नजर आए।
रोहित और मुंबई टीम के दूसरे प्लेयर्स ने भी
संगीत सेरेमनी में डांस किया।

शार्दूल की हल्दी सेरेमनी 25 फरवरी
को हुई थी। 26 को संगीत सेरेमनी के दौरान
उन्होंने सैराट फिल्म के 'झिंगाट' गाने
पर डांस किया था।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here