नशे में धुत ड्राइवर ने की बदतमीजी
DCW चेयरपर्सन
स्वाति को कार ने घसीटा
Trending
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख
स्वाति मालीवाल को नशे में धुत
कार ड्राइवर ने 15 मीटर तक घसीटा।
यह घटना बुधवार देर रात एम्स हॉस्पिटल
के पास की है, जब स्वाति दिल्ली की सड़कों
पर रियलिटी चेक करने निकली थीं।
स्वाति ने गुरुवार को ट्वीट कर अपने साथ
हुई घटना की जानकारी दी। मामले में पुलिस
ने आरोपी हरीश चंद्र को अरेस्ट कर लिया है।
स्वाति ने बताया कि नशे में धुत एक
कार ड्राइवर उनके पास आया और अपनी
कार में उन्हें बैठाने की जिद करने लगा।
जब स्वाति ने मना कर दिया तो वह कार
लेकर आगे चला गया, लेकिन कुछ देर बाद
फिर यू-टर्न लेकर आया और बगल में चलने लगा।
ड्राइवर स्वाति से छेड़छाड़ करने लगा।
स्वाति ने उसे पकड़ा तो ड्राइवर ने गाड़ी के
शीशे बंद कर गाड़ी भगा दी।
स्वाति का हाथ शीशे में फंसा
रह गया और वह करीब 15 मीटर तक
स्वाति को घसीटता रहा।
स्वाति ने दिल्ली के लॉ इन ऑर्डर
पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में
महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं,
तो फिर आम जनता का क्या हाल होगा।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here