हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक ने ली जान
कानपुर में 9 दिन में 150 की मौत
1 से 9 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश के
कानपुर में हार्ट अटैक से 130 से
ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
इस दौरान वहां ब्रेन स्ट्रोक के कारण
भी 24 लोगों की मौत हो चुकी है।
कानपुर स्थित LPS इंस्टीट्यूट ऑफ
कार्डियोलॉजी की OPD व इमरजेंसी में
9 दिन में 6 हजार से अधिक मरीज पहुंचे हैं।
मरने वालों में सबसे ज्यादा 28 -60
वर्ष की उम्र के लोग हैं। कुल मृतकों
में 15 फीसदी युवा हैं।
डॉक्टरों के मुताबिक अगर किसी के
हार्ट की नसों में 30% ब्लॉकेज है तो
ठंड में नसें सिकुड़ने से वही ब्लॉकेज
60% तक हो जाता है।
इस कंडीशन में पेशेंट का एंजाइन और
ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, जिससे हार्ट
अटैक का खतरा दोगुना हो जाता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here