आलीशान घर
में रहती हैं
रामायण की सीता
Entertainment
‘रामायण’ फेम दीपिका चिखलिया आज
अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास
मौके पर जानते हैं उनके आलीशान घर के बारे में।
'रामायण' में सीता का किरदार निभाकर
घर-घर की चहेती बनी दीपिका चिखलिया
अलीशान बंगले में रहती हैं।
दीपिका के ड्रीम होम की इनसाइड
फोटोज में उनके घर के शानदार डेकोर
की झलक देखने को मिलती है।
एक्ट्रेस ने अपने घर को मिनिमल चीजों से
सजाया है। लिविंग रूम में हर वॉल अलग
कलर की है। लिविंग एरिया में कंफर्टेबल
ग्रे काउच हैं, जो देखने में बहुत खूबसूरत हैं।
दीपिका ने लिविंग रूम की दीवारों को पेंटिंग्स
से सजा रखा है। उनके सोशल मीडिया फीड
से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एरिया
उनका फेवरेट प्लेस है।
एक्ट्रेस ने घर के हर कॉर्नर का लुक डिफरेंट
रखा है। एक दीवार की थीम ब्रिक और
फ्लोरिंग ब्राउन है। वॉल पर छोटे-छोटे गिटार
लगे हैं और वुडन सोफा डेकोर को क्लासी
लुक दे रहा है।
दीपिका के घर में एंटीक चीजों का
अच्छा-खासा कलेक्शन है, जो घर के
इंटीरियर को डिफाइन करता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here