कई देशों में संतरा,
कीचड़ और टमाटर से
मनाई जाती है होली
Trending
भारत में खेली जाने वाली भस्म,
रंगों और फूलों वाली होली की तरह दुनिया
के कई हिस्सों में भी अलग-अलग तरीके से
रंगों का त्योहार मनाया जाता है ।
स्पेन में 'ला टोमाटीना' फेस्टिवल
मनाया जाता है, जहां एक दूसरे पर टमाटर
फेंक कर जश्न मनाया जाता है।
इसकी शुरुआत 1945 में एक लड़ाई
से हुई थी। मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार एक
परेड में विवाद बढ़ा और लोगों ने एक दूसरे
पर टमाटर फेंकना शुरू कर दिया।
अब हर साल अगस्त महीने
के आखिरी बुधवार को स्पेन में लोग
ये फेस्टिवल सेलिब्रेट करते हैं।
स्पेन की तरह ऑस्ट्रेलिया में हर दो
सालों में एक बार वाटरमेलन फेस्टिवल मनाया
जाता है। साल 1994 में तरबूज की बेहतरीन
खेती को सेलिब्रेट करने के लिए पहली बार
ये फेस्टिवल मनाया गया था।
इटली में साल की शुरुआत में
लोग एक दूसरे को संतरे मार कर
'बैटल ऑफ ऑरेंजेस' सेलिब्रेट करते हैं।
साउथ कोरिया में लोग मड फेस्टिवल
मनाते हैं। लोग इसमें एक बड़े से टब में कीचड़
रखते हैं और एक-दूसरे को उसमें गिराते हैं।
ये फेस्टिवल 1999 में पहली बार नेचुरल
मड को प्रमोट करने के लिए खेला गया था।
अब हर साल जुलाई में मनाए जाने वाले इस
फेस्टिवल में करीब 20 लाख लोग हिस्सा लेते हैं।
रंगों का क्रेज इतना है कि बॉडी
पेंटिंग का भी एक फेस्टिवल मनाते हैं। 1998
में शुरू हुए इस फेस्टिवल में 50 से ज्यादा
देशों के लोग हिस्सा लेते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here