यूपी में डॉग
पालने वालों को
देनी होगी अंडरटेकिंग
Trending
कुत्तों के हमला करने की घटनाएं
देखते हुए उत्तर प्रदेश के अर्बन डेवलपमेंट
डिपार्टमेंट ने पेट्स पालने वालों के लिए
नए नियम जारी किए हैं।
कुत्ता पालने वालों को अब नगर
निगम या नगर पालिका को अंडरटेकिंग
देनी होगी कि उनके कुत्ते की वजह से
किसी को परेशानी नहीं होगी।
नए नियम ब्रीडर्स, RWA और 5 से
ज्यादा स्ट्रे डॉग्स गोद लेने वालों पर लागू होंगे।
स्ट्रे डॉग्स का रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन
और स्टरलाइजेशन फ्री होगा।
ये नियम सबसे पहले लखनऊ में
लागू होंगे। इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट अथॉरिटी
के तहत आने वाला नोएडा इसके
दायरे से बाहर होगा।