सलमान खान की
बहन अर्पिता के
घर चोरी

Trending

सलमान खान की बहन
अर्पिता खान शर्मा के घर से 5 लाख
के गहने चोरी हो गए हैं। 

अर्पिता ने जब इस मामले की पुलिस में
शिकायत दर्ज कराई तो चोर उन्हीं के घर का
एक शख्स संदीप हेगड़े निकला। वो अर्पिता के
घर हाउस हेल्प का काम करता है।

पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए संदीप के
घर से 5 लाख की कीमत के कान के
झुमके बरामद कर लिए।

जांच में पता चला कि अर्पिता के घर पिछले
4 महीने से काम करने वाला संदीप 16 मई की
रात को गहना चुरा कर फरार हो गया था।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here