एलन मस्क
फिर बने दुनिया में
सबसे अमीर 

Trending

टेस्ला सीईओ एलन मस्क एक बार फिर
दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं।

मस्क की संपत्ति में बीते 24 घंटों में
आए उछाल के साथ कुल नेटवर्थ बढ़कर
187 अरब डॉलर हो गई।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक,
एलन मस्क की संपत्ति में 24 घंटे के भीतर
6.98 अरब डॉलर का उछाल आया।

मस्क की कंपनी के शेयर में
5.46 फीसदी यानी 10.75 डॉलर प्रति
शेयर की तेजी दर्ज की गई।

बीता साल मस्क के लिए बुरा साबित हुआ।
44 अरब डॉलर की ट्विटर डील की शुरुआत से
ही उनकी नेटवर्थ में जोरदार गिरावट शुरू हो गई
और साल के अंत तक जारी रही। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here