बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर,
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर फराह खान आज
अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।
फराह ने अपने करियर की शुरुआत
बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी।
शुरुआती दौर में फराह ने बॉलीवुड की
फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान के
असिस्टेंट के तौर पर काम किया।
फराह को बॉलीवुड की ‘दबंग लेडी’ के नाम
से जाना जाता है। उन्हें बचपन से डांस का शौक
था और वह माइकल जैक्सन की बड़ी फैन थीं।
फराह खान का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा।
उनके पिता कामरान खान हिंदी फिल्मों में बतौर
निर्देशक और एक्टर काम किया करते थे।
कामरान की फिल्म फ्लॉप होने के कारण वो कर्जे
में डूब गए। उन्हें घर के गहने और सभी कीमती
सामान बेचने पड़े, फिर भी मुश्किलें कम नहीं हुई।
डांस सीखने के लिए फराह खान के घर में
सुविधाएं नहीं थी इसलिए वो पड़ोसियों के घर
जाकर टीवी देखकर डांस सीखती थी।
फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम करते-करते
फराह स्टार्स को नए डांस स्टेप्स सिखाने लगीं।
सरोज खान के अचानक बैक आउट कर लेने से
फराह को ‘पहला नशा’ गाना कोरियोग्राफ करने
का मौका मिला और उनकी किस्मत चमक गई।
निर्देशक के तौर पर उनकी पहली फिल्म
'मैं हूं ना' थी। उनकी दूसरी फिल्म ‘ओम शांति ओम’
ने अपने रिलीज के दौरान सबसे ज्यादा
कमाई करने वाली फिल्म बनी।
फराह को 5 बार बेस्ट कोरियोग्राफी के
लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here