कोल्हापुर में खुला
पहला ऑटोमेटेड
टेकअवे सेंटर

Trending

एक चेन्नई बेस्ड स्टार्टअप ने
कोल्हापुर में भारत का पहला ऑटोमेटेड
टेकअवे सेंटर खोला है।

यह टेकअवे सेंटर वेडिंग स्टाइल बिरयानी
सर्व करने के लिए फेमस है, लेकिन मेनू में
मटन पाया, इडियप्पम, पराठा, हलवा जैसे
दूसरे आइटम्स भी शामिल हैं।

स्टार्टअप सेंटर पर 32 इंच की स्क्रीन
लगी है, जिसके जरिए कस्टमर मेनू देखकर
ऑर्डर सिलेक्ट कर सकते हैं और कोड
स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं।

कस्टमर्स चाहें तो कार्ड के जरिए
भी पेमेंट कर सकते हैं, पेमेंट होते ही कस्टमर्स
को उनका पसंदीदा खाना मिल जाएगा। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here