अबॉर्शन पिल्स पर
बैन लगाने वाला
पहला राज्य बना वायोमिंग
Trending
अमेरिका में वायोमिंग अबॉर्शन पिल्स पर बैन
लगाने वाला पहला राज्य बन गया है।
वायोमिंग के गवर्नर मार्क गॉर्डन ने
इस फैसले पर मुहर लगाई। उन्होंने बाकी
राज्यों से भी गर्भपात पर पूरी तरह से
प्रतिबंध लगाने की अपील की।
अमेरिका के 13 राज्य कभी भी
अबॉर्शन पर प्रतिबंध लगा सकते हैं। केवल
इडाहो की अदालत ने मेडिकल इमरजेंसी में
अबॉर्शन की अनुमति दी है।
24 जून 2022 को अमेरिका के
सुप्रीम कोर्ट ने 1973 में रो बनाम वेड फैसले
को पलट कर महिलाओं से गर्भपात का
संवैधानिक अधिकार खत्म कर दिया था।
इस फैसले के विरोध में अमेरिका की
महिलाएं सड़कों पर उतर आई थीं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here